-
हनुमान जी की प्रभु श्रीराम भक्ति, सुन्दर काण्ड कथा सुनकर श्रोतागण हुये भाव—विभोर
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में सावन मास के प्रथम दिन 22 जुलाई से श्रीराम कथा का सद्गुरु कुटी चौकियां धाम में चल रहा है। वाचक सीताराम नाम शरण जी महाराज के मुखारबिंदु से श्रीराम कथा के भक्तिरस की गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य कथा धर्म प्रेमीजनों को मिल रहा है।
आज कथा के नवें दिन कथा प्रवचन के दौरान सुंदर काण्ड कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक सीताराम जी ने रामचरित्र मानस के सबसे छोटे कांड सुंदर कांड पाठ वर्णन करते हुए बताया कि सुंदर कांड के पाठ प्रतिदिन करने से बजरंग बली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है जो लोग नियमित रूप से सुंदर कांड का पाठ करते हैं। उनके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसमें हनुमान जी ने अपनी बुद्धि और बल से सीता की खोज की है। इसी वजह से सुंदर कांड को हनुमान जी की सफलता के लिए याद किया जाता है।
सुंदर कांड का सार क्या है? हनुमान जी की दुर्गम यात्रा-सुंदर कांड भगवान हनुमान के अद्वितीय बल और भक्ति का परिचय देता है। इसमें हनुमान जी की लंका यात्रा का वर्णन होता है जो उनके महाकवच के शक्तिशाली प्रयोग के साथ हुआ। सीता माता की प्रतीक्षा-सुंदर कांड में हनुमान जी लंका में जाकर माता जानकी के पास पहुँचते हैं।
मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रूप से श्री सुंदर कांड का पाठ करने पर श्री हनुमान जी की शीघ्र ही कृपा बरसती है। श्री सुंदर कांड का पाठ करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की परेशानियां शीघ्र ही दूर होती हैं और साधक को हनुमान जी से बल, बुद्धि और विद्या समेत सुख-संपत्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। श्रीराम भक्त हनुमान भगवान शिव जी के रूद्रावतार अंश माने जाते हैं।
मान्यता है कि हनुमान का जन्म ही श्रीराम की सहायता के लिए हुआ था। श्रीराम के सबसे बड़े बलशाली ताकतवर और परम भक्त हनुमान का वर्णन रामायण में स्पष्ट है। कहते हैं कि धरती पर अगर कोई ईश्वर है तो वह केवल श्री राम भक्त हनुमान जी है। अमरता का वरदान जानकी माता ने हनुमान जी को ही दिया था। श्रीराम कथा पूरे सावन माह तक चलेगी। 19 अगस्त सोमवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को कथा का समापन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक हो रही है। इस अवसर पर सुरेन्द्र गिरी, शिव मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल, सुधीर दत्त तिवारी, प्रदीप तिवारी, प्रवीण तिवारी, हनुमान त्रिपाठी, विकास मोदनवाल, सूरज मोदनवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।