Jaunpur: महराजगंज में सोते समय धारदार हथियार से हत्या

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरा गंभीर शाह (सुलेमपुर) गांव में रात घर से दूर बने मकान पर अकेले सोते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया। सुबह छोटा भाई जब शौच के लिए नए मकान की तरफ आया तो खून से लथपथ मृत पाया। वहीं से चिल्लाया, फिर घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर आकर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरा गम्भीर शाह (सुलेमपुर) निवासी ओम प्रकाश (50) मिश्रा पुत्र स्व0 राजपति रोज की भांति मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पुराने घर से खाना खाकर घर से थोड़े दूर खेत के पास बन रहे नए मकान पर अकेले सोने आए। सुबह छोटा भाई सूर्य प्रकाश उर्फ रिंकू जब खेत में आया तो देखा कि बड़े भाई ओम प्रकाश का गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी और उनका पूरा शरीर खून से लतपथ था।
चिल्लाने पर आस—पास के लोग ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुँचें। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। परिजन कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पत्नी रीता का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजन शव ले जाने से इनकार कर रहे। घटना के बाद परिजन व गांव के लोग शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर रहे हैं।
जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, बदलापुर थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे, महराजगंज रोहित मिश्रा, एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ मामले की जॉच में जुटे हुये हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here