Jaunpur: शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन

  • पूजन सामग्री नदी में न डालें: गुरु जी

  • सप्ताह भर उत्सव वाटिका में चलेगा कथा

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के एक वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा में संत श्री रविशंकर जी महाराज ने भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि पूजन की वस्तुएं विसर्जित करने के लिए जरूरी नहीं है कि उसे नदी में ही डाला जाए। इससे पतीत पावन नदियां अपवित्र हो रही हैं बल्कि उसे गड्ढा खोद कर जमीन में डाला जा सकता है।
मौसम के खुशगवार होने से भक्त कथा को लेकर उत्साहित हैं। इसे श्रद्धा और आस्था का प्रतिफल माना जा रहा है। भगवान शंकर के प्रसाद की तरह बारिश की बूंदों के रूप में बरसा है। जिससे मौसम खुशगवार हुआ है। आयोजन में मनोज अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, दुर्गविजय मिश्रा, संदीप जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू, अतुल गुप्ता, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, रीता जायसवाल, मनोज जायसवाल समेत सैकड़ों शिवभक्त मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here