Jaunpur: चोरों ने पत्रकार का मोबाइल उड़ाया

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में चोरों ने बीती रात एक पत्रकार का मोबाइल उसके कमरे से उड़ा दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो पीड़ित ने चोरी की घटना से जफराबाद पुलिस को अवगत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र निवासी पत्रकार अरविन्द पटेल बीती रात अपने कमरे में मोबाइल रखकर सोए हुए थे कि चोरों ने मौका पाकर मोबाइल उड़ा दिया। अरविन्द जब सुबह सोकर उठे तो देखा कि मोबाइल कमरे से गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उन्हें मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने जफराबाद पुलिस को मामले से अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने मुकदमा दर्ज कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। फिलहाह कमरे से मोबाइल चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में चर्चाएं खास बनी हुई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here