Jaunpur: लायंस क्लब शाहगंज स्टार की बैठक में तय हुये विविध कार्यक्रम

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार अगस्त महीने में कई सामाजिक और जनकल्याण के कार्य करने जा रही है। बीते सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि 2 अगस्त को डा. एसएल गुप्ता द्वारा रफीगंज बाजार में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद 15 अगस्त को होटल शाहगंज पैलेस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। 17 अगस्त को रक्षाबंधन का कार्यक्रम आंगनबाड़ी और अस्पताल पर होगा। इसके अलावा टीवी मुक्त भारत का कार्यक्रम भी होगा। आगामी 26 अगस्त को पौधरोपण कार्यक्रम किया जायेगा। 29 अगस्त को लक्ष्मी नारायण वाटिका में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया। इसके प्रोग्राम डायरेक्टर रविकांत जायसवाल होंगे।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. डीके गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, डा. रफीक फारुकी, डा. सुधाकर मिश्र, अरुण पांडेय, डा. जेपी दुबे, डा. आरके वर्मा, सर्वेश चौरसिया, सुरेंद्र तिवारी, अंकित गुप्ता (रोमिल), शिम प्रकाश गुप्ता (सिंपू), डॉ वीर विक्रम सिंह, अनिमेष अग्रहरि, चंदन त्रिपाठी, रितेश आर्य, अमित यादव, सुभाष यादव (चंदू), आलोक गुप्ता, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू आदि मौजूद रहे। अन्त में अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here