Jaunpur: शिक्षण संस्थाओं की कार्यशाला 8 अगस्त को

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं व विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रख्यापित नियमावली-2023 जारी की गयी है जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार व वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थिति प्रेक्षागृह में जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं/विद्यालयों की कार्यशाला आयोजित की गयी है। उक्त के क्रम में निर्देशित है कि अनिवार्य रूप कार्यशाला में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here