आजमगढ़ में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम एवं जांच केन्द्र होंगे सीज: सीएमओ

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जनपद में काफी संख्या में अवैध तरीके से नर्सिंग होम और जांच घर का संचालन किया जा रहा है। ऐसे नर्सिंग होम और जांच घर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से यह फल फूल रहे हैं। फलस्वरूप बेरोकटोक तरीके से झोलाछाप नर्सिंग होम का संचालन कर रहे हैं।
इन क्लीनिकों में मरीजों व उनके तीमारदारों का दोहन किया जाता है। तीमारदारों को तरह-तरह का भय दिखाकर मरीजों का इलाज फौरन करने का दबाव बनाया जाता है। विलंब करने पर मरीज की मौत हो जाने की बात कर डरा दिया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई नर्सिंग होम में सरकारी चिकित्सकों के नाम का बोर्ड भी उपयोग किया जाता है लेकिन उन क्लीनिकों में कोई डिग्रीधारक डॉक्टर नहीं होते हैं और झोला छाप मरीजों का ऑपरेशन तक करते हैं।
जनपद में कई स्थानों पर चल रहे अवैध रूप से नर्सिंग होम और जांच के केन्द्रों की खबरे को प्रकाशित हो रही हैं। प्रकाशित खबरों को सीएमओ ने प्रमुखता से संज्ञान में लिया। सीएमओ डा. अशोक कुमार द्वारा प्रतिदिन सीएचसी, पीएचसी और ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए कड़े निर्देश के साथ कार्रवाई भी की जा रही है जिसे जनपद के स्वास्थ्य महकमें हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में आए अभी ज्यादा दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं हुआ है, मगर लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित कर अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और जांच केन्द्रों को सीज करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here