एड्स के प्रति जागरूकता रेड रन मैराथन का हुआ आयोजन

  • मुख्य चिकित्साधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभाम्भ

मुकेश तिवारी
झांसी। उप्र राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा दिये गए निर्देशानुसार युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयो के स्नातक, स्नातकोत्तर श्रेणी के 17 से 25 आयु के वर्ग के छात्र-छात्राओ के साथ साथ ट्रांसजेंडर समुदाय भी इस मैराथन शामिल हुए। मैराथन का शुभारम्भ सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं डा. यूएन सिहं जिला क्षयरोग अधिकारी के मार्गदर्शन में पहले से तय रूट के अनुसार मैराथन झॉसी किला के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम पर समाप्त हुआ। मैराथन में प्रत्येक महिला, पुरुष एवंं ट्रांसजेंडर वर्ग से विजय प्रतिभागियो को मुख्य चिकित्साधिकारी एंव जिला क्षयरोग अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

जिसमें पुरुष वर्ग में पहला स्थान अतुल, द्वितीय स्थान अमित, तृतीय स्थान राहुल एव महिला वर्ग में पहला स्थान छाया, द्वितीय स्थान राधिका, तृतीय स्थान रिया, ट्रांसजेंडर वर्ग में पहला स्थान जोया खान, द्वितीय स्थान जिया, तृतीय स्थान अनाया को दिया गया। इसके साथ प्रत्येक वर्ग से पाँच-पाँच प्रतिभागियो को सांत्वना पुरुस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएमओ ने युवाओ में एड्स की जागरूकता हेतु यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम को व्यापक रूप से मानने हेतु निर्देशित किया।

जिला क्षयरोग अधिकारी ने युवाओं को बताया कि देश का भार युवाओं पर है और आप देश के भावी भविष्य है लेकिन सही मार्गदर्शन एंव जागरूकता की कमी होने के कारण कही न कही युवा जोखिम में है इसलिए ज्यादा से ज्यादा एचआईवी के हेल्प लाइन नं. 1097 के बारे में युवाओ एंव आमजन मानस के बीच वृहद प्रचार प्रसार किया जाये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कीडा अधिकारी सुरेश बोनकर, राजेश सोनकर (कोच) मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, सुनील, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के पदाधिकारीगण सचिन रावत एवंं विवेक शर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डा. सतीश चन्द्रा, डा. सपना जैन, परमार्थ समाज संस्था से जितेन्द्र यादव, जिला क्षयरोग कार्यलय से आशीष अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here