सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षकों से प्रेरणा लेकर जीवन में बढ़े आगे: एसडीएम

  • विदाई समारोह के दौरान तहसील परिसर में किया गया पौधरोपण

जितेन्द्र चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। उप जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजातालाब तहसील पर बुधवार को उमाशंकर सिंह तथा संजय श्रीवास्तव सहित दो राजस्व निरीक्षकों का भब्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान दोनों सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षकों को तहसीलदार संत विजय सिंह एवं नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, श्याम नारायण तिवारी एवं श्वेता मिश्रा के साथ उप जिलाधिकारी अमित कुमार तथा न्यायिक उपजिलाधिकारी सुनीता गुप्ता ने भाव विभोर होते हुए अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनका भब्य विदाई किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं के साथ-साथ उप जिलाधिकारी राजातालाब ने कहा कि यह खुशी और गम दोनो का अवसर है।
उक्त दोनों रिटायर्ड राजस्व निरीक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी। सभी राजस्व निरीक्षक एवं नयेे लेखपालों से अनुरोध किया कि इन सेवानिवृत राजस्व निरीक्षकों से प्रेरणा लेकर आप अपने जीवन में आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन कानूनगो ओमप्रकाश दुबे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजस्व निरीक्षक शिव शंकर चौबे ने किया।
कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त लेखपालों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ केक काटकर हार्दिक बधाई दी तथा सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षकों द्वारा इस पल को यादगार बनाने हेतु तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, भरत सिंह, सुनील कुमार, राजेश्वर सिंह, धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण गिरि, सुजीत कुमार, पप्पू पटेल, प्रिया गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, अवधेश सिंह, बालेश्वर पटेल, अर्पित, शुभम सोनकर, रविकांत सिंह, रंजीत पटेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here