अश्वनी सैनी
उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के नूरूल्ला नगर गांव में बीती शाम अधेड़ का शव टीन शेड के नीचे चादर से लटका मिला। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक आसीवन थाना क्षेत्र के नूरूल्ला नगर गांव के रहने वाले मोर सिंह 50 पुत्र स्व. सूत्र सिंह का शव बीती शाम घर के बाहर टीन शेड के नीचे चादर से लटका मिला।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को नीचे उतारा। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दिवंगत मोर सिंह दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई अनिल सिंह के अलावा विवाहित बहन मंजू है। जब कि मां की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।