अमित त्रिवेदी
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बाल विवाह निगरानी एवं रोकथाम समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि लैंगिक अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
नियमानुसार पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने में देरी न की जाय। बाल विवाह की पूरी तरह से रोकथाम में ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाय। वन स्टॉप सेंटर में बेड की संख्या 20 तक बढ़ाई जाय। आम जन को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।