-
पांच लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद
-
पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
अश्वनी सैनी
उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के पेसारी गांव में बुधवार सुबह पड़ोसी ने वृद्धा की ईंट से चेहरा कूच कर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई, खेत बटाई लेने के साथ ही पड़ोसी ने वृद्धा से साढ़े तीन लाख रुपये ले रखे थे। रुपए लेनदेन को लेकर पड़ोसी से वृद्धा का विवाद हुआ था। दोनो पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। तभी पड़ोसी ने वृद्धा के चेहरे पर हमला कर देने से मौत हो गई।
हत्या की सूचना पर थाना पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। आसीवन थाना क्षेत्र के पेसारी गांव की रहने वाली विधवा वृद्धा विमला देवी 60 पत्नी स्व. उमाशंकर यादव का पड़ोस में रह रहे वृद्ध हरिभान से रुपये का लेनदेन था। विमला ने बुधवार सुबह पड़ोसी से रुपये की मांग की। तभी दोनों के बीच गाली गलौज और झगड़ा शुरू हो गया।
कुछ ही देर में दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। इसी दरम्यान पड़ोसी हरिभान ने ईट से हमला कर वृद्धा का चेहरा कूच दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी हरिभान को हिरासत में लिया है। घटना की ग्रामीणों से पूछताछ जांच पड़ताल की और फील्ड यूनिट व फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल स्थल की जांच पड़ताल की है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों पक्षों के बीच साढ़े 3 लाख रुपये उधारी का लेनदेन होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रुपये लेनदेन को लेकर पड़ोसी व वृद्धा में विवाद हुआ और पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।