मुकेश तिवारी
झांसी। शासन द्वारा सरकारी कार्यालय में समय से अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अधीनस्थ कार्यालय में समय-समय पर जाकर औचक निरीक्षण करें एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन करें। इसी क्रम में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल डॉ. सुमन द्वारा माह के प्रथम दिवस 1 अगस्त 2024 को सीएमओ कार्यालय झांसी में जाकर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय सभी एसीएमओ व अधीनस्थ स्टाफ सहित कार्यालय में उपस्थित मिले। अपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक ने सर्वप्रथम हाजिरी रजिस्टर चेक किया तथा पूरे स्टाफ को कक्ष में बुलाकर भौतिक सत्यापन किया। उपस्थिति रजिस्टर से मिलान करने पर सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के समय दो चिकित्सक उपस्थित नहीं थे, जिनके विषय में सीएमओ ने अवगत कराया कि एक चिकित्सक का कोर्ट एविडेंस है एवं एक चिकित्सक जिला चिकित्सालय गए हुए हैं। निरीक्षण में दो संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अपर निदेशक ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा अनुरूप समय से कार्यालय में उपस्थित रहे तथा पदीय दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं पाया गया। संयुक्त निदेशक डॉ. आरके सोनी ने सीएमओ कार्यालय के निरीक्षण से पूर्व जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राज नारायण सहित प्रातः कालीन स्टाफ उपस्थित मिला।
डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. इंदु सक्सेना, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. पुष्पलता, डॉ. संदीप चौधरी आदि चिकित्सक ओपीडी में मरीज देखते हुए पाए गए। चिकित्सालय में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने सभी चिकित्सक व कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने व चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. आरके सोनी, एसीएमओ डॉ. अजय भाले, डॉ. एनके जैन, डॉ. केएनएम त्रिपाठी, डीएसओ डॉ. रमाकांत स्वर्णकार, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. उत्सव राज, जिला प्रशासनिक अधिकारी रितेश सिंह, एआरओ रविकांत श्रीवास्तव, राजबृजेंद्र सिंह, लाखन सिंह, आरएम मौर्य, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी आरपी सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।