शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कियान्वित करायी जा रही है।
जिसके अन्तर्गत शहरी, ग्रामीण क्षेत्र निवासी माटीकला एवं माटी शिल्पकला के पैतृक कारीगर कुम्हार, प्रजापति समाज के कारीगर उद्यमियों, शिल्पियों को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाना आदि विधाओं में 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20 प्रशिक्षार्थियों के लिए लक्ष्य प्राप्त है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, शैक्षिक योग्यता, पासपोर्ट फोटो आदि प्रपत्रो सहित उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन एवं सम्बन्धित प्रपत्रों की छायाप्रति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 20 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य है।