गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विश्व स्तनपान सप्ताह के कम में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
नवजात शिशु को स्तनपान के महत्व के सम्बन्ध में एवं विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन के उद्देश्य से उपस्थित आशा, एएनएम एवं गर्भवती महिलाओ को जानकारी दी गयी। आशा व एएनएम को बताया गया स्तनपान को बढावा देने हेतु जनता को जागरूक करें।
कार्यशाला में डा. डीके श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच द्वारा भी स्तनपान के महत्व एवं विशेषता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डा. राजीव सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. संजय बाबू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. राजीव दीक्षित उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. आफताब अन्सारी, डा. पंकज सिंह, डा. उपान्त राव डोंगरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।