डीआईजी ने कोतवाली भुड़कुड़ा का किया निरीक्षण

उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली का डीआईजी रेंज वाराणसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसे तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही एचएस पर कार्यवाही एवं भूमि संबंधी विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा।
112 नंबर पर आने वाली सूचनाओं पर तत्काल रिस्पांस देने के लिए कहा। कोतवाली भुडकुडा में गांव के हिसाब से चौकीदार कम होने पर थाना प्रभारी को रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को देने के लिए कहा। क्षेत्र में पैदल गस्त बढ़ाते हुए नकब जनी और चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए थाने में जल निकासी की समस्या पर उन्होंने नाली बनवाने के लिए कहा।
कोतवाली भुडकुडा में जल निकासी की समस्या पर पुलिस कर्मियों को हमेशा डेंगू जैसे रोगों का खतरा बना रहता है मालखाना, बीट रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का गहनता से मुआयना किया। असलहों को हमेशा साफ-सफाई के साथ दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं मेस के प्राइवेट फॉलोअर की सराहना की। क्षेत्राधिकारी भुडकुडा को शिकायतों को ध्यान से सुनते हुए कार्यवाही करने के लिए भी कहा। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक के साथ सैदपुर सीओ शेखर सेंगर व भुड़कुडा सीओ बलराम सहित सभी उप निरीक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here