जिलाधिकारी ने ली अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टरेट सभागार में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक हुई। अटल भूजल योजना में नोडल अधिकारी सौरभ सरोज ने बताया कि अटल भूजल योजना 25 दिसंबर 2019 से प्रारंभ की गई एक पंचवर्षीय योजना है।
भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना उत्तर प्रदेश की 10 जिलों में चलाई जा रही है। जिसे जनपद की 75 ग्राम पंचायत में लागू किया गया है, जिसमें पब्लिक लाइन डिपार्टमेंट द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी इकाई प्रथम, द्वितीय और तृतीय को अभी तक अटल भूजल योजना के इन्सेन्टिव मद से किये गये कार्यों के सभी प्रगति रिपोर्ट के साथ मुख्य विकास अधिकारी को आख्या सहित उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई अभियंता को निर्देशित किया कि तालाबों में इनलेट सही बनना चाहिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि स्पिंगलर, पाइप आदि किसानों को जो दिया जाता है, उनके खसरा खतौनी का सत्यापन सही से करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शासन द्वारा निर्धारित टाइमलाइन दिया गया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, लाइन डिपार्टमेंट से उपायुक्त श्रमरोजगार धर्मजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रमोद मिश्रा, अटल भूजल योजना से एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डीईओ अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here