देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खण्ड/निर्माण खण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका व कार्यालय के कर्मचारियों को किस-किस पटल का कार्य करते हैं इसकी जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी ने उक्त कर्मचारी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी आईडी-कार्ड के साथ कार्यालय में रहे। कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें व कार्यालय की साफ सफाई निरंतर करते रहे।
उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि अपने पटल के कार्यों को समय से निस्तारित करें और फाइलों को निर्धारित क्रम में सुव्यवस्थित रखें। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन विष्णु दत्त मिश्र, प्रांतीय खण्ड के अधि. अभियंता विशाल पांडेय सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।