Jaunpur: भक्तों को सदाचारी रहना चाहिये: संत रविशंकर महाराज

  • कथा में होरहा पार्थिव शिवलिंग पूजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के उत्सव वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा में संत श्री रविशंकर जी ने भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि भक्तों सदाचारी रहना चाहिए जो भक्त सदाचारी, सरल, सहज, हो, वही शिव महापुराण कथा सुनने का अधिकारी हैं। इस कथा को सुनने कुछ नियम होने हैं जिसमें सुधता, पवित्रता आदि शामिल हैं।

उन्होंने अपने प्रवचन में बताया कि माता-पिता और गुरु जीवन की असली पूंजी हैं। चाहे कैसी भी विषम परिस्थिति हो माता–पिता और गुरु का चरण कभी नहीं छोड़ना चाहिए। माता-पिता और गुरु जीवन संवार देते हैं| गुरु जी के मुखारविंद से कथा सुनने के लिये बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। कथा को सफल बनाने पूरे नगरवासियों के साथ ही मातृशक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here