जौनपुर: बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां विद्युत उपभोक्ताओं ने भी हिस्सा लिया। उनके द्वारा दी गई समस्याओं एवं जिले में विद्युत आपूर्ति को संज्ञान में लिया गया। जनमानस ने अवगत कराया कि जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नहीं हो पा रही है।
उपरोक्त के सन्दर्भ में मुख्य अभियन्ता ने जिलाधिकारी एवं जनमानस को यह अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवेल चल जाने एवं पर्याप्त वर्षा न होने के कारण फीडर पर ओवरलोडिंग की समस्या बनी हुई थी जिसके निराकरण हेतु ऐसे अतिभारित विद्युत उपकेन्द्रों पर 24 घण्टे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है जिससे समस्या का निवारण हो रहा है।
जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि इस जिले में 5 नये उपकेन्द्र स्वीकृत हो गये हैं जिनका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जायेगा एवं लगभग 12 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि प्रस्तावित है जिसमें से 3 उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि कर दी गई है।
मुख्य अभियन्ता ने बताया कि वर्ष 2025-26 की कार्य योजना भी तैयार कराई जा रही है। इस जनपद में जो भी विद्युत उपकेन्द्र स्वीकृत कराये गये हैं, उनकी भूमि आवंटन हेतु जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि जहां भी पोषक की लम्बाई अधिक है, उसका विभक्तीकरण करा दिया जायेगा जिससे वहां भी समस्या का समाधान हो जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता (वितरण) वाराणसी इं. मुकेश गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता इं. विवेक खन्ना, इं. नरेश कुमार, जनपद के 6 खण्डों के समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here