Home JAUNPUR Jaunpur: जिला अस्पताल के सीनियर लैब टेक्नीशियन को दी गयी विदाई
जौनपुर। जिला अस्पताल में तैनात अली अहमद सीनियर लैब टेक्नीशियन बीते बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के0के0 राय की अध्यक्षता में विदाई समारोह हुआ जहां डॉ0 राय ने अली अहमद को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
साथ ही उनके उज्जल भविष्य की कामना किया। समारोह का संचालन डॉ0 सैफ ने किया। इस अवसर पर डॉ0 ओ0पी0 सिंह, डॉ0 वी0के0 सोनकर, डॉ0 शफीक, डॉ0 सैफ आदि के साथ चिकित्सालय का समस्त स्टाफ सर्वेश श्रीवास्तव, विनोद सिंह, आनंद मौर्य, आलोक मणि, मनीष मौर्य आदि उपस्थित रहे।



















