अब्दुल शाहिद
बहराइच। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने ऊर्जा, नेडा, कृषि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, ग्रामीण अभियन्त्रण, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, सभी प्रकार की पेंशन, शोसल सेक्टर, सहकारिता, सिंचाई, उद्योग, गन्ना, श्रम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राज्य कर, जल निगम, पंचायती राज, वन विभाग, पशुपालन, मत्स्य, आईसीडीएस एवं राजस्व इत्यादि विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग कार्य सम्पन्न करायें।
जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय।
शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के सन्दर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डे-बाई-डे फील्ड विज़िट कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायज़ा लेने के साथ-साथ विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता को भी परखें।
जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि निरीक्षण कर जहां पर जैसी भी स्थिति हो आख्या उपलब्ध कराएं। ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया कि फीडिंग कार्य पर विशेष ध्यान दें ताकि जनपद की रैंकिंग टाप फाइव आ सके।
डीएम ने सीडीओ, सीएमओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि विगत 02 वर्षों में जारी हुए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्रों का लेखपालों एवं ग्राम सचिवों के माध्यम सत्यापन करा कर 15 दिवस में ग्रामवार समीक्षा भी करें। सीडीओ को निर्देश दिया गया कि बीडीओ एवं एडीओ पंचायत के माध्यम से सैम व मैम बच्चों तथा टीकाकरण कार्य का रैण्डमली सत्यापन कराया जाय। एसडीएम को निर्देश दिया गया कि तहसील अन्तर्गत स्थापित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टीपी शाही आदि मौजूद रहे।




















