देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। रोडवेज परिसर के बाहर लग रहे जाम को लेकर मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया था।
गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी के नेतृत्व में पहुंची परिवहन टीम ने सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जिससे रोडवेज बस चालकों में खलबली मच गई। परिसर से बाहर खड़े एक अनुबंधित बस का टैक्स फेल मिलने पर एआरटीओ प्रवर्तन ने उसे सीज कर दिया गया। वहीं जाम कारण बने तीन ई-रिक्शा को भी सीज किया है। राेडवेज बस अड्डे के सामने सड़क पर खड़ा कर रोडवेज बस चालक व परिचालक सवारी बोझते हैं।
जिसके चलते आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रोडवेज के प्रेशर हार्न से लोगों की नींद हराम हो जाती है। लोगों ने मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की है। आरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी ने रोडवेज बस चालकों को चेतावनी दी कि सड़क पर सवारी बैठाते समय पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जाम न लगे इसके लिए ठोस व्यवस्था की जाएगी। बताया कि अनुबंधित बस का टैक्स जमा नहीं था। उसके कारण उसे सीज किया गया है। ई-रिक्शा चालक जाम के बाद भी हटा नहीं रहे थे। कहा कि ई-रिक्शा के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव व आरआई पवन सोनकर उपस्थित रहे।