भूख मुक्त भारत के नारे को साकार कर रहा रुक्मणी सेवा संस्थान कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन, वस्त्र वितरण एवं नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत समाजसेवी संस्था रुक्मणी सेवा संस्थान के कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सामंजस्य के साथ काम करने का संकल्प लिया गया। भूख मुक्त भारत के नारे के साथ काम कर रहे रूकमणि सेवा संस्थान के जिला मुख्यालय स्थित शंकर बाजार कार्यालय का शुभारम्भ चित्रकूट धाम तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मन्दिर के महंत मोहित दास महाराज ने किया।
संस्थान संस्थापक कुमार अतुल ने बताया कि वह लोग पिछले पांच सालों से चित्रकूट में काम कर रहे हैं। जिसमें जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन, वस्त्र वितरण एवं नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाता है।
साथ ही जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में भी सहयोग किया जाता है। चित्रकूट के अलावा अब अन्य जिलों में भी संस्थान ने काम शुरू कर दिया है। चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पिछडे हुए क्षेत्र में गरीब परिवारों के बीच बुनियादी समस्याओं को लेकर काम कर रहे कुमार अतुल क्षेत्रीय युवाओं को नई राह दिखा रहे हैं।
इस मौके पर युवा पत्रकार अनुज हनुमत द्विवेदी, जुगनु खान, जियाउल हक, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष माया प्रजापति, सचिव अमिता गुप्ता, प्रबंधक गौरेन्द्र शिवहेर, आयुष प्रताप सिंह, सैरन कुमार, दीपक कुमार, संदीप सविता, रजनी देवी, विद्या देवी, अखिल प्रताप सिंह, अमन केशरवानी, नेहा, अंतिमा, नीलम, अनिल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here