जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं

एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थिनी आरती सिंह पत्नी स्व. विजय सिंह निवासी ग्राम गोलउदपुर दाखिला चक पिहानी थाना कोतवाली भिनगा की मूल निवासिनी है। प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, परन्तु विपक्षीगणों द्वारा आवास को बनाने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
उन्होने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि प्रकरण का संज्ञान लेकर विपक्षीगणों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी भिनगा को फोन के माध्यम से प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता दर्शन में जिलाधिकारी को कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर एक तत्काल निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here