एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह की अध्यक्षता में पंचायत उप निर्वाचन जुलाई-अगस्त, 2024 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 10 पोलिंग पार्टियों के 40 कार्मिकों को जिला बचत अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 06 अगस्त, 2024 को मतदान हेतु कुल 08 मतदेय स्थल बनाये गये है।
जिसमें विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत 03 मतदेय स्थल सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु तथा विकास खण्ड हरिहरपुररानी अन्तर्गत 05 बूथों पर प्रधान पद हेतु मतदान होना है। इस अवसर पर जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) उमेश चरण आर्य सहित प्रशिक्षण हेतु आये मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।