फर्जी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • डीसीपी ने मामले का किया खुलासा

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। फर्जी वेबसाइट के माध्यम से मोटरसाइकिल एजेंसी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो अंतर्राजीय साइबर अपराधी को साइबर थाना ने वाराणसी से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी कूट रचित कागजात मोबाइल नगदी 214000 बरामद किया। पुलिस ने उनके बैंक में डेढ़ लाख रुपए को भी फ्रिज किया। घटना के बारे में मीडिया को डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा एडिशनल डीसीपी सरवणन टी ने दिया।
जानकारी देते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपराध के तरीका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वप्रथम हम लोग वेब डेवलप के माध्यम से ब्रांडेड कंपनियों के ओरिजिनल वेबसाइट से मिलती-जुलती हुई फर्जी वेबसाइट, ईमेल बनाते हैं फिर उस वेबसाइट को मेट एप्स गूगल ऐप्स व सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रमोट करते हैं। फिर फ्रेंचाइजी की इच्छा रखने वाले लोगों को लीड इस वेबसाइट के वेब मेल से प्राप्त करते हैं।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्रा, निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, निरीक्षक अनीता सिंह, उप निरीक्षक सतीश सिंह, नीलम सिंह हेड कांस्टेबल, आलोक कुमार सिंह कांस्टेबल, श्यामलाल गुप्ता हेड कांस्टेबल, प्रभात, राजेंद्र, गोपाल, रविकांत गौतम, चंद्रशेखर, देवेंद्र, पृथ्वीराज, दिलीप कुमार, सूर्यभान, अनिल मौर्य, अवनीश, अंकित और महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह रहीं। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रूपये नगद इनाम दिया जायेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here