भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर हुई कार्यशाला

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की उपस्थिति में नवीन अधिनियमित एवं प्रवृत्त भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के कुछ विशिष्ट प्राविधानों पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में सभी न्यायिक अधिकारी, पुलिस के उच्चाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, चिकित्सा अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
चर्चा के दौरान विस्तारपूर्वक नियमित दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की तुलना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 में सम्मिलित नवीन प्राविधानों, इस परिप्रेक्ष्य में सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णयों एवं नवीन संहिता के सम्बन्ध में विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा किये गये अभिनिर्धारण से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। जनपद न्यायाधीश एवं राजीव महेश्वरम, अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा शंका समाधान किया गया। प्रतिभागियों द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने का अनुरोध किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here