गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष इच्छुक कृषि स्नातकों से 114 आवेदनों को विकासखण्डवार सूचीबद्ध कर शासनादेश के अनुरुप कुल 42 आवेदकों का चयन किया गया है।
यह जानकारी उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बंकी, देवा एवं पूरेडलई से 2 जबकि अन्य विकास खण्डों से 3 लोगों का चयन किया गया है।
चयन सूची उप कृषि निदेशक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। साथ ही चयनित आवेदकों को दूरभाष के माध्यम से भी सूचना दे दी गई है। चयनित आवेदकों द्वारा 15 दिवस के अन्दर शपथ-पत्र न उपलब्ध कराने की दशा में उनका चयन स्वतः निरस्त कर प्रतीक्षा सूची के आवेदक का चयन कर लिया जायेगा।