एडीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। बूढनपुर तहसील पर शुक्रवार को एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों/कर्मचारी संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान न्यायालय के वाद, आईजीआरएस शिकायतों, राजस्व वसूली और न्यायालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा द्वारा कमियां मिलने पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आज बूढ़नपुर तहसील में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।
इस दौरान आईजीआरएस शिकायतों, न्यायालय के वाद और न्यायालयों का निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जन सामान्य से जुड़े मुद्दों का शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ लेखपालों और कानूनगो के कार्यों में शिथिलता पाई गई है।
एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। एडीएम ने आगे बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हम आए दिन निरीक्षण और समीक्षा बैठक करते रहते हैं। इसी क्रम में समीक्षा बैठक की गई। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा के निरीक्षण के दौरान पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here