अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन पर एडीएम वित्त एंव राजस्व प्रदीप कुमार व एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ने उप निबंधन कार्यालय उतरौला का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान उप निबंधक कार्यालय में आए जनमानस से वार्ता कर हकीकत से रूबरू हुए और अवैध वसूली पर कड़ी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान कार्यालय रजिस्ट्रार से प्रपत्र के बारे में सवाल पूछा कि इसे लगाने से सरकारी राजस्व को क्या लाभ मिलता है। इस दौरान रजिस्ट्री क्रेताओं से प्रपत्र के मूल्यों की जानकारी प्राप्त कर नाराजगी जाहिर की।
सरकारी कार्यालयों को मध्यस्थतों /दलालों से मुक्त रखने एवं सरकारी कार्यालयों में जनमानस को बेहतर माहौल प्रदान किए जाने के अभियान के तहत कार्यालय उपनिबंधक उतरौला इस दौरान उन्होंने उप निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आए जनमानस से वार्ता की एवं किसी प्रकार का टोकन अथवा पैसा तो नहीं मांगा जा रहा इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली पर चाहे वह कर्मचारी हो या बाहरी व्यक्ति हो उसके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए सभी पटलों के कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं रजिस्ट्री, स्टांप फीस के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायक निबंधक को निर्देश दिया कि कार्यालय को बाहरी व्यक्तियों एवं दलालों से मुक्त रखा जाए, कोई भी कर्मचारी बाहरी व्यक्तियों/ दलालों के साथ कोई भी संलिप्तता नहीं रखेगा।
रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार सुगमता एवं सुलभता के किया जाए। जनमानस की सुविधा के लिए स्टांप फीस के बारे में पूरी जानकारी का बैनर आदि लगवाए जाने, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, अभिलेख एवं पत्रावलियों का बेहतर ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम अवधेश कुमार मौजूद रहे।



















