अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिले में दो दिन पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के पीछे जमीनी विवाद निकलकर सामने आया है।
जमीनी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव, शिखर गुप्ता, नृपेंद्र त्रिपाठी, आदित्य भान सिंह ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश को रचा था। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए चारों ने रामू महावत को वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या की सुपारी दी थी 4 लाख रूपये में मामला डील हुआ था।
इसमें 1 लाख 40 हज़ार रुपए को इन चारों द्वारा दिए गए थे। रामू महावत द्वारा हत्या की सुपारी लिए जाने के बाद रामसेवक राजवीर और नीरज को इस काम के लिए तैयार किया। इसके बाद आदित्य ने शूटरों को पल्सर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई। घटना वाले दिन रामसेवक उर्फ लाला और राजवीर, नीरज जोगीपुर में इकट्ठा हुए। रामसेवक उर्फ लल्ला ने उस दिन आदित्य को फोन पर बताया कि आज वह घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना वाले दिन रामसेवक उर्फ लल्ला और राजवीर एवं नीरज ने दिन में कई बार शराब पी इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए जब जा रहे थे तब उनकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई।
अभियुक्त द्वारा सिनेमा चौराहे पर पंचर को बनवाया इसके बाद उनके द्वारा एक बार फिर नुमाइश चौराहे से शराब खरीद कर पी गई। उसके बाद राम सेवक उर्फ़ लल्ला और नीरज वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा के घर पर गए जबकि राजवीर पल्सर मोटरसाइकिल लेकर बाहर खड़ा रहा।
राम सेवक उर्फ़ लल्ला, नीरज ने वरिष्ठ अधिवक्ता के मुंशी को काम के लिए वकील साहब को बुलाने के लिए कहा। जैसे ही वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा अपने चेंबर में पहुंचे वैसे ही रामसेवक उर्फ लल्ला ने उनकी कनपटी पर फायर कर दी और तीनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद रामसेवक उर्फ लल्ला ने मोबाइल नंबर से आदित्य को फोनकर घटना को अंजाम दे देने की जानकारी दी।
वहीं नीरज नाम के शूटर ने अपनी पहचान को छुपाने के लिए शाहजहांपुर रोड स्थित एक नाई की दुकान पर अपने बाल को कटवा लिया। पुलिस ने जमीन के विवाद में हत्या की सुपारी देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या करने वाले बदमाशों में से एक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी गयी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here