अश्वनी सैनी
शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंशिका अपार्टमेंट में रहने वाला एक युवक बीते दिनों लापता हो गया था पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ में गुरुवार को युवक का शव मिलने की सूचना पर एसपी और को सिटी मौके पर पहुंचे जहां उसकी खोजबीन की गई लेकिन पता नही चल सका।
कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाला अभय त्रिपाठी अपनी पत्नी दिव्या त्रिपाठी के साथ गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुर में स्थित अंशिका अपार्टमेंट में रहता था। 25 जुलाई को वह 2:00 बजे घर से निकाला इसके बाद लापता हो गया पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने नामजद लोगों से पूछताछ की।
जिस पर गुरुवार शाम गगनी खेड़ा झील में युवक के संभावित शव की सूचना पर एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति में फोर्स के साथ गोताखोरों को लेकर गगनी खेड़ा झील पर पहुंचे जहां गोताखोरों ने करीब 1 घंटे तक झील में शव की खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में जाकर जगह-जगह खाक छानी लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका।