बैंक ऑफ इण्डिया ने अल्पकालीन व मध्यम अवधि की सावधि जमा दरें बढ़ाई

अमित त्रिवेदी
हरदोई। भारत में अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया हरदोई अंचल के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार व अग्रणी जिला प्रबंधक अरविंद रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि बैंक द्वारा 180 दिवस से लेकर 1 वर्ष कम अवधि की अपनी अल्पावधि और मध्यम अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दरों में आकर्षक वृद्धि की है।
सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए गैर प्रति देय जमा के तहत 666 दिनों की सावधि जमा पर 8.10 प्रतिशत प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश जारी रखी है बैंक ने 3.00 करोड़ रुपए से कम राशि की सावधि जमा के लिए अपनी दर बढ़ा दी है और अब 180 दिनों से 01 वर्ष से कम के लिए 6.00 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है इसके अलावा बैंक ने 3.00 करोड़ से अधिक और 10.00 रूपये करोड़ से कम की राशि की सावधि जमा के लिए अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया है जो अब 180 दिनों से 210 दिनों के लिए 6.50 प्रतिशत तथा 211 दिनों से 01 एक वर्ष से कम के लिए 6.75 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है।
वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.65 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर भी प्रदान कर रहा है और यह 06 महीने और उससे अधिक परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा के लिए लागू है।
ग्राहक एवं आमजन बैंक ऑफ इंडिया में सावधि जमा खाता खोलने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में सम्पर्क करें या बीओआई ओमनी नियो एप्लिकेशन से इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। संशोधित दरें 01 अगस्त 2024 से प्रभावी होंगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here