अंकित सक्सेना
बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय लघु ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्य, वैदामउ वैदिक विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय डीएम रोड बदायूॅ में किया गया।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले कम्पनी एस. एण्ड एन. सॉफ्टिंग साल्यूशन प्रा.लि. के एचआर अरविन्द द्वारा आपरेटर हैल्पर के पर 15 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
शिवशक्ति एग्रीटे प्रा.लि. के एचआर वीरेन्द्र सिंह द्वारा 05 अभ्यर्थियों का सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर चयन किया गया। एसआईएस कम्पनी प्रा.लि. के एचआर विजयपाल द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर 06 अभ्यर्थियों को चयन किया। ब्राईट फयूटर ऑरगेनिक हर्बल प्रा.लि. के एचआर शिव कुमार द्वारा 14 एरिया मैनेचर पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
ग्रो. फास्ट ऑरगेनिक प्रा.लि. के एचआर अतुल राय द्वारा 05 सेल्स एग्जीक्यूटिव के पर चयनित किया गया। इन विभिन्न कम्पनियों में 192 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में महेश पाल सिंह प्र.सहा., संजय कुमार व.सहा., पवन कश्यप क.लि. एवं अरूण चौहान ने सहयोग प्रदान किया।