अब्दुल शाहिद
कैसरगंज, बहराइच। स्थानीय थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट नेशनल हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक में बहराइच की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर भिड़ गई।
कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बहराइच की ओर से आ रही एक कार कैसरगंज थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से अनियंत्रित भिड़ गई।
कार में सवार सफीक अहमद 35 वर्ष, मोहम्मद आरिफ 34 वर्ष, मोहम्मद आसिफ 28 वर्ष, शबनम 25 वर्ष निवासी रिसिया मोड जनपद बहराइच सवार थे। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।