राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संवाद किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को विकास खण्ड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत रसूलाबाद, कोडारी, मोहिद्दीनपुर, सरैया सबलशाह, गाजनपुर दुवरिया, दादरा, भदौर, निजामुद्दीनपुर, चंदीपुर तथा रंजीतपुर के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से संवाद किया गया एवं इन ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों से ग्रामों में कराए गए निर्माण कार्यों अथवा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के मानक को पूर्ण करने वाले पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे व पत्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं से सीधा लाभ प्राप्त होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
तदोपरान्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक-एक करके उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों से उन्हें आ रही समस्याओं का अवलोकन करते हुए मौके पर ही निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से शासनादेश में दी गई व्यवस्था तथा मार्गदर्शिका में दिये गये निर्देशों के अनुसार पाए जाने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।