डीआईजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को पुलिस लाइन में भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन्स में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने क्वार्टर गार्द में सलामी ली।
साथ ही जवानों को स्टैण्ड-टू की कार्यवाही कराकर जवानों से आर का फायर पूछा गया। स्टोर में भ्रमण कर कण्डम सामान चेक किया गया। सभी समान व्यवस्थित ढंग से पाया गया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को बताया कि स्टोर में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों को अधिक से अधिक थानों में वितरित किया जाये।
इसके बाद आर्मरी का निरीक्षण कर शस्त्रों की जांच की। जिसमें शस्त्रों का रख-रखाव सही पाया गया। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों के उपकरण चेक किये गये, वाहनों के मीटर देखे गये। मेस का निरीक्षण कर सप्ताहित मेन्यू देख, भोजन की गुणवत्ता परखी।
साथ ही प्रति जवान पर आने वाली डाइट के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने सीपीसी कैन्टीन में भ्रमण किया। साथ ही कैंटीन प्रभारी से प्रति जावन को एक माह में कितने तक की खरीदारी करने की सीमा पूछी गयी। आवासीय परिसर का भ्रमण कर प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
अर्दली रुम में जाकर अनुसाशन रजिस्टर, डिफाल्टर रजिस्टर व हिन्दी आदेश पुस्तिका का अवलोकन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ डीआईजी मिथिलेश कुमार सिंह, सीए डीआईजी महेश प्रसाद सिन्हा, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here