डीएम ने किया नीति आयोग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में शुक्रवार को नीति आयोग के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों के इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्यान, पशु पालन, बाल विकास, कौशल विकास मिशन, विद्युत, वित्तीय समावेशन, दूरभाष आदि विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम हुई है, उसमें सम्बन्धित विभाग प्रगति कराए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो नीति आयोग की धनराशि से कार्य कराए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि नीति आयोग के बिन्दुओं के अंतर्गत किन विभागों द्वारा क्या कार्य कराए जा रहे हैं और कितनी धनराशि प्राप्त हुई है विवरण सहित उपलब्ध कराए। साथ ही जिन विभागों के जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनसे उपभोग प्रमाण पत्र भी लिया जाए, सभी बिंदुओं का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड कराए।
इसमें कोई भी विभाग लापरवाही नहीं करेगा। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि धनराशि के अभाव में जो कार्य शेष हैं, उन्हें पूर्ण कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि फसल बीमा योजना का कवरेज बढाया जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाया जा सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here