डीएम ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के क्रम में सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार जनसुनवाई तथा कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ उपलब्ध कराने की स्थिति तथा कार्यालय में मीडिल मैन के दखल, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूरे दल बल के साथ महाराजा सुहेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महर्षि बालार्क चिकित्सालय एवं एमसीएच विंग का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने एमसीएच विंग के सभी फ्लोर का औचक निरीक्षण कर पंजीकरण काउण्टर, ओपीडी, औषधि वितरण काउण्टर, टीकाकरण एवं अल्ट्रा साउण्ड कक्ष, पीटीसीओटी, प्रसव कक्ष, एएनसी ट्रेज़ एरिया, आपरेशन कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीज़ों एव तीमारदारों को प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ ने संदिग्ध दिखने वालों से सघन पूछताछ भी की तथा उनकी पहचान की भी पुष्टि की गयी।
एमसीएच विंग में कुछ महिलाओं द्वारा बेड न मिलने की समस्या पर सम्बन्धित से पूछने पर बताया गया कि क्षमता से अधिक मरीज़ होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा प्राचार्य डॉ. संजय खत्री को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक फ्लोर पर एक-एक कक्ष को वेटिंग एरिया के रूप में डेवलप कर दिया जाय जिससे मरीजों विशेषरूप से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आसानी हो सके।
डीएम मोनिका रानी के साथ गये अधिकारियों के दल में शामिल अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्वत ने पुरूष चिकित्सालय की ओपीडी, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने इमरजेन्सी वार्ड, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व प्रशिक्षु पीसीएस अंजनी यादव ने औषधि वितरण काउण्टर व पंजीकरण काउण्टर तथा जिला विकास अधिकारी राज कुमार द्वारा पैथालोजी का सघन निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया।
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि औचक निरीक्षण का मकसद यही है कि यहां पर आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो तथा सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ समय से चिकित्सालय में उपस्थित रहकर आने वाले मरीज़ों का इलाज करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here