डीएम ने विकास भवन का किया निरीक्षण

  • अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव व साफ—सफाई के दिये निर्देश

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया तथा सभी अधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने कार्यालय में बैठने एवं संचालित योजनाओं का सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीपीआरओ मनोज त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लघु सिंचाई, मनरेगा,
डीआरडीए, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कार्यालय में पर्याप्त साफ सफाई रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में नियमित रूप से बैठने, जनता की समस्याओं को सुनने तथा उनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा भी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here