पत्रकारों के हितों की मांग उठाने पर ग्रापए ने एमएलसी का जताया आभार

  • सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को सदन में उठाया

रूपा गोयल
बांदा। देश के कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा नियम लागू किए गए लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक पत्रकार सुरक्षा नियम लागू नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में देश के विभिन्न राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा खबर पालिका के गठन के लिए सबसे पहले संयुक्त श्रमजीव पत्रकार महासंघ के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इकबाल खान व चित्रकूट धाम मंडल के मंडलीय कार्यालय में 25 तथा 26 सितंबर 2023 को एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमें बांदा के सम्मानित पत्रकार डेढ़ सौ पत्रकार सामिल हुए।
हस्ताक्षर अभियान के बाद मंडल कार्यकारणी ने बांदा जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री को भेजा था जिसमें कहा गया था कि पत्रकार एक ऐसी कड़ी है जो शासन तथा प्रशासन के बीच की कड़ी हैं।इस बीच पत्रकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
इस दौरान पत्रकारों पर कई प्रकार की धाराएं भी लगते हैं लेकिन जिसको देखते हुए आज तक उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया है जिस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। एक उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए और हम लोगों पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
संयुक्त श्रमजीवी महासंघ की मांगों को देखते हुए बनारस से सपा एमएलसी आशुतोष सिंह द्वारा सदन में जिस समय बजट पास हो रहा था उसे समय अपने कई मुद्दों को रखा उन्ही मुद्दों में एक प्रस्ताव पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए भी रखा और कहा गया है कि पत्रकार एक ऐसी कड़ी होती है जो अपने परिवार की पीड़ा को झेलते हुए भी सबकी पीड़ा को उजागर करता है।
जिसके तहत प्रदेश में एक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए जिसके तहत उनको 20 लाख रुपए का कैशलेस बीमारी चलते सुविधा 10 हजार से लेकर 20 प्रतिमाह वेतनमान और एक करोड रुपए का बीमा किया जाए जिस पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जायल अध्यक्ष राहुल निगम ने एमएलसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी बातों को लेकर उन्होंने सदन में मांग उठाई। वहीं साथ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने इस पर खुशी जाहिर की है। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राहुल निगम ने खुशी जाहिर की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here