वृद्धाश्रम में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) राजगढ़ गौरीगंज में जिला अस्पताल असैदापुर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. पीताम्बर कन्नौजिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें 86 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में उपस्थित समस्त वृद्धजनों की बीपी चेक की गयी तथा ताकत, गैस, बुखार तथा आँख की दवा नि:शुल्क प्रदान की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी सेवासियों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। किसी को भी कोई गम्भीर समस्या नहीं थी।
शिविर में डा. पीताम्बर कन्नौजिया द्वारा समस्त वृद्धजनों उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खानपान, व्यायाम, दैनिक दिनचर्या इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी व स्वस्थ्य रहने के विभिन्न उपायों को विस्तारपूर्वक बताया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प के दौरान सहयोगी अधीक्षक वाहेदा खान, पैरामेडिकल स्टाफ सोनपती, प्रेमशंकर द्विवेदी, सुधाशु सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here