स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

  • हेपेटाइटिस के लगाये गये टीके

नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती। जनपद में विकास खंड हरिहरपुर रानी के ग्राम पंचायत असनहरिया घुड़दौरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य शरण की देखरेख में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हेपेटाइटिस बी जांच एवं उपचार कैंप का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों का जांच और उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आशा और एएनएम के सहयोग से गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों का भी जांच और उपचार किया गया। वहीं शिविर के दौरान कुछ मरीजों को हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव पाया गया, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगहा से प्रारंभ किया गया है।
इस शिविर में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस के जिले से आई टीम ने लोगों को जागरूक किया और बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्राप्त आयुष्मान कार्ड (आभा आईडी) के बारे में विशेष सुविधाएं भी बताई गईं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में एलटी, आरबीएसके, फार्मासिस्ट, आशा, आशासंगिनी और एएनएम सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस शिविर के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here