Jaunpur: बाबा विश्वनाथ धाम के लिये कांवरियों का जत्था रवाना

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। गोधना गांव से कांवरियों का जत्था शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों के जत्थे में भारी संख्या में महिला, पुरुष और युवक शामिल रहे।
दोपहर बाद कांवर लिए ग्रामीण गांव के काली माता मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना किए। गांव का भ्रमण करने के पश्चात डीजे की संगीत पर कांवरियों का जत्था खेतासराय पहुंचा। यहां से कांवरिए बाबा विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बलिहारी राजभर के नेतृत्व में निकली कांवर यात्रा यहां से बाबा विश्वनाथ वाराणसी पहुंचेगी।
वहां से गंगा जल लेकर कांवरिए आजमगढ़ के चितारा महमूदपुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। ग्राम प्रधान भीमचंद राजभर, भाजपा नेता मनीष गुप्ता ने कांवरियों का स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से साथ में पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस अवसर पर दूधनाथ यादव, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, पंकज राजभर, श्रीलाल राजभर, आशुतोष राजभर, उपेन्द्र नाथ मिश्रा, सिंटू, मदन लाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here