Jaunpur: संगम से बाबा सेमराथ नाथ रवाना हुआ कावरियों का जत्था

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। सावन मास के आते ही शिव भक्त हाथों में कांवड़ लेकर जलाभिषेक के लिए निकलने लगे हैं। बोल—बम के उद्घोष के साथ गांव-गांव से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ।
शुक्रवार को सिरौली भगवानपुर गांव से काफी संख्या में कांवरियों का एक जत्था बाबा सेमराथ नाथ धाम के लिये निकला। गांव के लोगों ने कांवरियों का जगह-जगह पर स्वागत किया। लोगों ने उन्हें गाजे-बाजे के साथ गांव के बाहर यादवनगर बाजार तक छोड़ने पहुंचे। भक्ति गीतों पर भगवान शिव के दीवाने युवा जमकर झूमे।
बोलबाम से गांव गूंजायमान रहा। कांवरियों के जत्था के रवाना होने की जानकारी होने पर गांव की दर्जनों महिला पुरुष की अगुवाई में गांव के लोगों ने करीब 60 कांवरियों के साथ शिव यात्रा निकाल कर डीजे के साथ गांव के बाहर गाड़ी में बैठाकर उन्हें विदा किया। इस अवसर पर कावरियों में रमेश, उमेश प्रजापति, कन्हैया लाल, सूबेदार, सुनील प्रजापति, दीनानाथ, डिंपल शर्मा, आनंद पाठक, अरविंद यादव, शनि प्रजापति, धीरज उपाध्याय, राहुल तिवारी, लल्लन प्रजापति, राशु प्रजापति समेत दर्जनों शिवभक्त मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here