जौनपुर। शासन की मंशानुरुप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्द्वन एवं विभिन्न योजनाओं में गति को तीव्र करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी के अनुमोदन से जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत 18 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाएं, निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, डीबीटी, डिजिटाइजेशन, नामांकन, बच्चों के ठहराव हेतु शैक्षिक वातावरण व परिवेश एवं बालिका शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अरविंद कुमार पाण्डेय को वि.खं सुजानगंज से बदलापुर, राजेश कुमार वैश्य को वि.खं सुईथाकला से धर्मापुर, कन्हैयालाल को वि.खं रामनगर से मुफ्तीगंज, अजीत कुमार सिंह को वि.खं मड़ियाहूं से सिकरारा, अमरदीप जायसवाल को वि.खं शाहगंज से
मछलीशहर, डॉ. किरण पाण्डेय को वि.खं महराजगंज से सुजानगंज, रमेशचन्द्र पटेल को वि.खं धर्मापुर से महाराजगंज, श्रीमती शिखा मिश्रा को वि.खं बदलापुर से बक्शा, आनंद प्रकाश सिंह को वि.खं सिकरारा से करंजाकला, बसंत कुमार शुक्ला को जिला मुख्यालय से शाहगंज, श्रवण कुमार यादव को वि.खं करंजाकला से सुइथाकला, उदयभान कुशवाहा को वि.खं बक्शा से मडियाहूँ, सुभाष गुप्ता को नगरक्षेत्र से वि.खं रामनगर, अश्वनी कुमार सिंह को वि.खं खुटहन से रामपुर, गौतम प्रसाद को वि.खं रामपुर से बरसठी, विपुल कुमार उपाध्याय को वि.खं मछलीशहर से खुटहन, राजीव रंजन को वि.खं बरसठी से नगर क्षेत्र तथा नीरज कुमार श्रीवास्तव को वि.खं मुफ्तीगंज से जिला मुख्यालय आवंटित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इससे विभाग की कार्यकुशलता, पारदर्शिता एवं निष्पादन क्षमता में वृद्वि होगी।