जौनपुर। हेल्थ वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेन्द्र पचहटियां (धर्मापुर) के अन्तर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधीक्षक गौराबादशाहपुर डा. मनोज गौतम ने जीवन में पेड़ों के महत्व को बताया। लोगों को कोरोनाकाल में पेड़ों की भूमिका व आवश्यकता का याद दिलाया।
मीरपुर वार्ड के सभासद कलेन्दर बिन्द एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण लोगों के स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है। क्षेत्रीय सुपरवाइजर गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी और अपने पितरों की याद में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, यह एक परंपरा बननी चाहिए।
इस अवसर पर सीएचओ दीप बिन्द, ब्लॉक बीसीपीएम सुधीर मौर्य, डब्ल्यूएचओ शाहिद जी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर गीता जी, एएनएम मुन्नी देवी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री गीता मौर्य, रीता देवी, ममता मधु, चंद्रकला, आशा सुमन प्रजापति, बिंदु सिंह, इन्द्रा देवी, सुशीला देवी, अंतिमा मौर्या, लल्ली देवी, रेखा, सरिता आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का आभार सीएचओ दीप बिंद ने व्यक्त किया।




















