Jaunpur: लायंस क्लब राॅयल ने क्षयरोगियों को लिया गोद

  • जनसहयोग से टीबी मुक्त भारत अभियान सम्भव: मधुसूदन

जौनपुर। लायंस क्लब इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ई ने 14 जनपदों के टीबी मरीजों को गोद लेकर टीवी मुक्त भारत अभियान के संकल्प के साथ मरीजों की सहायता करने पर बल दिया।
इसी के तहत डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सै. मो. मुस्तफा ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी के माध्यम से एडाप्टेड फाइल लायंस क्लब जौनपुर राॅयल को सुपुर्द करते हुए कहा कि टीबी रोग कोई लाइलाज नहीं है। नियमित और सही अवधि तक उपचार से यह खत्म हो जाता है।
संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने फाइल प्राप्त करते हुए कहा कि संस्था एक दर्जन क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर और उन्हें पौष्टिक आहार की किट समय समय पर उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव अजय सोनकर आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here