Jaunpur: अहिप के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी का किया गया विरोध

अजय पाण्डेय
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गुजरात में टूट रहे मन्दिर के विरुद्ध शांत, लोकतांत्रिक आंदोलन करने वाले अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की गिरफ़्तारी का विरोध किया।
अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद गुजरात के अध्यक्ष रणछोड़ भाई भरवाड़ और उत्तर गुजरात प्रांत के कार्याध्यक्ष बचू भाई लाडवा की अमदाबाद सिटी क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी का विरोध कार्यकर्ताओं ने किया। अजय पाण्डेय ने बताया कि गुजरात में जगह जगह पर मंदिर तोड़ने की नोटिस दी गई और अनेक जगह पर मंदिर तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन भी गया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गुजरात में जगह—जगह शांत लोकतांत्रिक आंदोलन मंदिर तोड़ने के विरोध में किया।
सरकार की किसी भी गतिविधियों के विरुद्ध शांत लोकतांत्रिक आंदोलन करने का भारत के संविधान ने अधिकार दिया है। 30 जुलाई शाम को 8 बजे उत्तर गुजरात अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष बचुभाई लाडवा की आंदोलन करने के संदर्भ में अहमदाबाद सिटी क्राइम ने गिरफ़्तारी की। 31 जुलाई दोपहर को डेढ़ बजे अहमदाबाद आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के गुजरात के अध्यक्ष रणछोड़भाई भरवाड की अहमदाबाद सिटी क्राइम ने आंदोलन करने के संदर्भ में गिरफ़्तारी की।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, गुजरात के सभी कार्यकर्ता और जनता इस गिरफ़्तारी की कड़ी शब्दों में निंदा करती है। गुजरात सरकार से माँग करती है कि तत्काल गिरफ़्तार पदाधिकारी को मुक्त किया जाए। जिन बंधुओं के साथ पिछले 50 वर्षों तक हिंदू और मंदिरों के लिए आंदोलन किए और जिनको सत्ता में लाने के लिए जीवन का बहुत बड़ा समय दिया है।
उनके ही हाथ मंदिर बचाने का आन्दोलन करने वाले हिन्दू नेताओं की गिरफ़्तारी जीवन का सबसे बड़ा दर्द देने वाला प्रसंग है। किसी हिन्दू नेताओं ने सत्ता नहीं मांगी थी। कानून हाथ में नहीं लिया था और जो प्रदर्शन किये वे भी पुलिस की अनुमति लेकर किये थे। फिर भी मंदिर बचाने वाले हिन्दू नेताओं की गिरफ़्तारी यह बहुत बड़ा दुख का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here